एकता विद्या मंदिर बिल्हा में नगर स्तरीय शुद्ध लेखन व सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित, नगर के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए

शेयर करें...

बिल्हा/प्रातः 10 से 10.30 बजे प्रथम पाली में कक्षा 6वी से 8वी स्तर पर आयोजित शुद्ध लेखन परीक्षा में कुल दर्ज 215 परीक्षार्थी में 163 व द्वितीय पाली में प्रातः 11 से 11.30 बजे कक्षा 9वी से 12वी स्तर पर आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में कुल दर्ज 443 परीक्षार्थी में से 361 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
इस आयोजन से बिल्हा नगर में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में बाल सखा यशवंत कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता, महेश माखीजा, दुष्यन्त टुटेजा, किशोर बजाज, नंदलाल मोर्यानी, संजय अग्रवाल, संतोष यादव, कन्हैया अग्रवाल, राजकुमार मानिकपुरी, मेघनाथ निर्मलकर, नानक मिहानी, राजेश शर्मा,मनोज मंगल, सुभाष अग्रवाल सहित एकता विद्या मंदिर व स्थानीय शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Scroll to Top