क्रेडा आधिकारी हुआ साइबर ठगी का शिकार, क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर की ठगी, पुलिस में शिकायत दर्ज..

शेयर करें...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ जिले में क्रेडा अधिकारी विक्रम वर्मा साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। उनके साथ 70 हजार रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित अधिकारी ने शुक्रवार को पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, जिला क्रेडा अधिकारी विक्रम वर्मा पेंड्रा के पंचम कॉलोनी में कन्हैया वासुदेव के मकान में किराए से रहते हैं। उनका खाता अंबिकापुर की एसबीआई की मेन ब्रांच से संचालित होता है। बीते दिनों उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर SBI के क्रेडिट कार्ड को बंद करने के संबंध में कॉल किया था। इसके बाद आरोपी ने उनके खाते से धोखाधड़ी करते हुए 70 हजार रुपए पार कर दिए। इस मामले की शिकायत विक्रम वर्मा ने पहले साइबर पुलिस गौरेला से की और उसके बाद पेंड्रा थाने में FIR दर्ज कराई।

ऐसे हुई ठगी

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उनके अकांउट से अज्ञात व्यक्ति ने अवैध तरीके से पैसा निकाल लिया। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल नंबर 8918138369, 7479338748 से कॉल किया। आरोपी ने SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करने के संबंध में फोन किया और उनके अकाउंट से 70,000 रुपए अवैध तरीके से किसी और के मार्केटिंग अकाउंट में ट्रांसफर करा दिया।

इससे पहले भी जिले में फेसबुक, व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए मैसेज करके लोगों से पैसे मांगने, मैसेज की लिंक भेज कर लोगों के खातों से पैसा गायब करना जैसे मामले सामने आते रहे हैं। इसे लेकर पुलिस साइबर जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन ठगी की ऐसी वारदातों पर लगाम नहीं लग सकी है।

Scroll to Top