शेयर करें...
अखिल भारतीय सतनाम सेना जिलास्तरीय बैठक आयोजित रखा गया था प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य बाबा गुरु घासीदास के पावन पर्व के उपलक्ष्य में जिला मुंगेली में भव्य रुप से सतनाम शोभायात्रा 2 दिसम्बर को निकाले जाने के संबंध में व सामाजिक चर्चा परिचर्चा भंडारपुरी राजवाड़ा से राजागुरु धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब के छोटे सुपुत्र धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह जिलास्तरीय बैठक आयोजित किया गया था जिसमें अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण,जिला महंत,महंतगण,समाज के वरिष्ठ, अधिकारी , कर्मचारी, पत्रकार , छड़ीदार भंडारी, महंत , सियान , नेता, युवा वर्ग, मुंगेलीवासी एवं समस्त सतनामी समाज जिला-मुंगेली बड़ी संख्या में उपस्थित रहे समस्त सतनामी समाज बैठक में आकर समाज को उचित मार्गदर्शन दिये, यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी निलेश सतनामी,ब्लाक मीडिया प्रभारी अरविंद सतनामी व छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी अमन सतनामी सतनाम सेना के द्वारा दिया गया।