बिल्हा विधानसभा के ग्राम पंचायत साकेत में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के पावन अवसर पर कलश यात्रा में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा

शेयर करें...

बिल्हा विधानसभा के ग्राम पंचायत साकेत में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के पावन अवसर पर  क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा कलश यात्रा में शामिल हुई एवं अपने उद्बोधन में कहा कलार जायसवाल समाज का गौरव पूर्ण इतिहास है। भगवान सहस्त्रबाहु की 1000 भुजाएं थी और उन भुजाओं से प्रजा पालन एवं दुष्टों का संहार किया करते थे आज समाज के युवाओं को आगे आकर समाज में व्याप्त बुराइयों को भगवान सहस्त्रबाहु  जैसे समाप्त करना पड़ेगा। समाज मैं एकजुटता एवं भाईचारा से ही समाज का विकास संभव है एवं समस्त विकास की धूरी शिक्षा है और समाज को शिक्षा के अलावा राजनीति, व्यापार  के क्षेत्र में भी आगे आना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत पथरिया संपत जायसवाल,मेलु राम जायसवाल,राम विशाल जयसवाल,जगदीश जयसवाल,चंद्र कुमार जायसवाल,मोतीलाल जयसवाल,शिव कुमार जायसवाल,अनुज राम,रेवा राम,पंचू राम जयसवाल,पितांबर जयसवाल,जागेश्वर जायसवाल,नरेश जायसवाल,जवाहर जायसवाल,रमेश जायसवाल,अशोक जायसवाल,तिलक जायसवाल,प्रभु जयसवाल युवा सदस्य, दिलीप,दुर्गेश,मुकेश,विनोद,पप्पू,सुनील,मोनूसनत,अंशु,श्याम सुंदर,कोमल,खुशीराम,उज्जैन एवं समाज के प्रबुद्ध जन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top