आबकारी उप निरीक्षक सरिया वृत्त सरिया मे कभी भी उपस्थित नहीं होने से क्षेत्र मे बिक रही अवैध शराब… इसकी जिम्मेदार कौन ??

शेयर करें...

सरिया // सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आबकारी सरिया वृत्त का संचालन करने वाले आबकारी दरोगा के मुख्यालय मे नहीं रहने से सरिया क्षेत्र मे शराब का अवैध व्यापार काफ़ी बढ़ गया है,लोगों का आरोप है कि आबकारी दरोगा सरिया के संरक्षण पर शराब कोचीयो का काला धंधा फल फूल रहा है, इसका मुख्य कारण आबकारी उप निरीक्षक सरिया ने सप्ताह या पखवाड़े मे मुख्यालय का एक चककर लगाकर अपनी ड्यूटी का खानापूर्ति कर रहे हैं मुट्ठी भर कार्रवाई और बहती गंगा में लगाते हैं डूबकी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर बैठने वाले दिग्गज अधिकारियों और सरकार चलाने वालों को शराब कारोबार से जुड़ी कार्रवाई के नाम पर होने वाली लीपापोती के बारे में बखूबी पता होता है, इसलिए दिखावे तक सब सीमित रहता है।

Join WhatsApp Group Click Here

यदि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और निरीक्षकों की कार्रवाई पर सघन और पैनी नजर रखते हुए जांच कराई जाए तो महाघोटाला उजागर होगा। कागजी खेल के सहारे इंस्पेक्टर और निरीक्षकों का दल शराब ठेकेदारों से संबंध निभाता है। विभागीय कागजों में मुट्ठी भर शराब पकड़ने की कार्यवाही को ढाल बनाकर इंस्पेक्टर और निरीक्षकों की टीम ऊपरी कमाई के सपने को साकार करती है। बकायदा प्रत्येक अंग्रेजी और देशी शराब दुकान से हर माह तय अवधि मे विभागीय अधिकारी तक हिस्सा ठेकेदारों के माध्यम से पहुंच जाता है। मुट्ठी भर कागजी कार्यवाही को आबकारी अधिकारी की मंशा पर अंजाम दिया जाता है। वित्तीय वर्ष में शराब माफिया के लिए जिला आबकारी विभाग दुधारू गाय साबित होता है। जिला आबकारी अधिकारी सहित विभाग के सभी इंस्पेक्टर और निरीक्षकों को भी हर लाइसेंसी शराब दुकानों से माहवारी का भुगतान याद से किया जाता है।

Scroll to Top