शेयर करें...
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के स्वयंसेवक छात्रों के द्वारा नगर पंचायत सरिया में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का संग्रहण करते हुए और रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई .इसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया परिसर से गांधी चौक होते हुए नगर के मुख्य अटल चौक तक सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण कर

*प्रकृति के दुश्मन तीन ,पाउच पन्नी पॉलिथीन *प्रेरक नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया .उसके पश्चात विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री उदय सिंह मालाकार के कुशल नेतृत्व एवं प्राचार्य श्री एसएन भगत के निर्देशन में विद्यालय के मुख्य द्वार पर गाजर घास उन्मूलन कर स्वच्छता का कार्य की उक्त जागरूकता अभियान में नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के सरिया अंचल के स्वयंसेवक मिलन प्रधान दिलीप प्रधान जी का भरपूर सहयोग रहा
You must be logged in to post a comment.