समृद्ध किसान से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जय जवान जय किसान के नारे को चरितार्थ कर रही भुपेश सरकार

शेयर करें...

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बिल्हा के ग्राम पंचायत उमरिया, व पथरिया ब्लॉक के ग्राम ककेड़ी एवं बावली धान खरीदी केंद्र में प्रथम तौल का शुभारंभ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने धान बेचने आये किसानों को पुष्पहार पहनाकर किया, उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताए कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी बोरी की व्यवस्था सरकार ने तो कर ही दिया है, साथ ही हर केंद्रों में किसान कुटीर ( विश्राम गृह) बनाने का घोषणा भी किये है, कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा धान खरीदी केंद्र में किसानों को धान बेचने हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है, व पुलिस के साथियों के लिए साप्ताहिक छुट्टी का ऐलान कर जय जवान जय किसान के नारो को चरितार्थ कर रही है, उक्त बातें ग्राम उमरिया ककेडी व बावली में धान खरीदी केंद्रों में प्रथम तौल के अवसर पर कही व किसान सेल्फी जोन में सेल्फी खिंचवाकर किसानों का उत्साहवर्धन किये।
इस अवसर पर नानक रेलवानी उपाध्यक्ष राज्य सिंधी अकादमी, बृजेश शर्मा सदस्य बीज निगम, केशव पाण्डेय वरिष्ठ कांग्रेसी, सरपंच उमरिया मोहन मरावी, सरपंच बिठकुली विश्वनाथ कौशिक, बिल्हा पार्षद शत्रुहन निषाद,

Join WhatsApp Group Click Here

पथरिया ब्लॉक से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष युगल वर्मा, ककेडी सरपंच लता नारायण गेंदले, संतोष घृतलहरे सरपंच उमरिया, उमेश ध्रुव, चंदन साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि, रानी रामकिशुन जायसवाल उपसरपंच, लक्ष्मी जायसवाल, दामोदर साहू, जाकिर खान, विकास तिवारी, मोइन कुरैशी, खरीदी केंद्र प्रभारी उमरिया सी आर वर्मा, ककेडी महेन्द्र राजपूत, ऑपरेटर बलदाऊ जायसवाल, ब्लाक युवा कांग्रेस महासचिव मुकेश साहू, अजय ठाकुर, सहित समस्त कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

Scroll to Top