अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बिलासपुर छाया विधायक बिल्हा विधानसभा के तहसील कार्यालय पथरिया को यथावत रखने हेतु सौंपा ज्ञापन

शेयर करें...

पथरिया
राजपत्र में सूचना के प्रकाशन के पश्चात राजेन्द्र शुक्ला को ग्राम पंचायत पड़ियाईन हल्का न. 21 के किसानों द्वारा तहसील की सीमाओं को परिवर्तित होने के संबंध में जानकारी देते हुए वर्तमान तहसील कार्यालय पथरिया है जहां किसानों को हर सुविधा , अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रजिस्ट्री, आरक्षी केन्द्र, जनपद पंचायत, कृषि विकास अधिकारी कार्यालय, बी. ई.ओ. ऑफिस, विद्युत कार्यालय, एवम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भारतीय स्टेट बैंक, इत्यादि सुविधाएं एक ही स्थान पथरिया पर मिलती हैं। जो कि हमारा नवीन में सरगांव तहसील कर दिया है जो लगभग 16 कि.मी.की दुरी पर है जहां अन्यंत्र सुविधाएं नहीं मिलती है।जिससे किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिस पर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी छाया विधायक बिल्हा विधानसभा आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कहीं। इस अवसर पर नेतराम साहू उपसरपंच ईश्वर साहू, डब्बू साहू,भुवन विश्वकर्मा, अमित, विजय साहू, चोला, तेजराम, आलेश्वर, अश्वनी, बुधारू, राधे, भोलू, बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top