श्री सीमेंट फैक्ट्री के लिए जाने वाले कोयला के ट्रकों में कोयले की अफरातफरी ।

शेयर करें...

रतनपुर बिलासपुर से लेकर रायपुर मार्ग पर बना कोयले की चोरी का बड़ा बाजार कोयले के क्षेत्र में होने वाली अफरा-तफरी से समूचा छत्तीसगढ़ अछूता नहीं है बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर चलने वाले वैध एवं अवैध भंडारण डिपो में कोयले की चोरी मिलावट एवं अफरा-तफरी कोयला चोरों की पसंदीदा बन चुकी है अब क्षेत्र क्षेत्र में सबसे ज्यादा सबसे अधिक कोयले की तस्करी मिलावट अफरा-तफरी एवं कोयला चोरी की वारदात लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में बलोदा बाजार में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में जाने वाली कोयले की ट्रक ट्रकों में भी कोयले की अफरा-तफरी की बात सामने आई है
दरअसल बलौदा बजार में स्तिथ श्री सीमेंट फैक्ट्री मे लगने वाला कोयला बड़ी मात्रा में एसी सी एल के खदानों से फैक्टी में आता है पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में कोयले की ट्रकों में कोयला निकालकर काला पत्थर का चूरा एवं पानी मिलाकर वजन बराबर कर ट्रकों को लोड करके फैक्ट्री के लिए रवाना किया जा रहा है इस पूरे मामले का एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि श्री सीमेंट मैं कार्य करने वाले कुछ बड़े अधिकारी भी इस कोयले की अफरातफरी में शामिल हैं जिनके द्वारा गाड़ी मालिक को और ड्राइवरों से सांठगांठ कर कोयला चोरी को बढ़ावा देकर निरंतर कोयला चोरी संबंधित अपराधों को अंजाम दे रहे हैं

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top