CG ओपन स्कूल 10वीं-12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, दसवीं में 53.07% और 12वीं में 64.03% हुए पास, देखिये रिजल्ट..

शेयर करें...

रायपुर// राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिमाम जारी कर दिये हैं। ओपन परीक्षा की 10वीं में कुल 42 हजार 156 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 25 हजार 248 लड़के और 16908 लड़कियां थी। उनमें से 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 5042 प्रथम श्रेणी से, द्वतीय श्रेणी से 8947 छात्र और तृतीय श्रेणी से 5245 छात्र-छात्राएं पास हुई है। ओपन बोर्ड के सचिव ने कहा कि 10वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 36411 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए 15 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल अलग कारणों से रोका गया है। 36396 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

वहीं 12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा में 67895 परीक्षार्थी शामिल हुए, 30 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है 13706 छात्र आर.टी.डी. योजना के अंतर्गत परीक्षा में शामिल हुए जिनका परीक्षा परिणाम अगले वर्ष घोषित होगा, बाकि 54163 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। 12वीं में कुल 73041 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 67895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 15489 प्रथम श्रेणी से, 12567 द्वितीय श्रेणी से और 6435 तृतीय श्रेणी से पास हुए।

छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 : ऐसे करें चेक..

  • सीजी एसओएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sos.cg.nic.in
  • पर जाएं.
  • होमपेज पर सीजी एसओएस परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
  • जन्म तिथि के साथ रोल नंबर जैसे लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • सबमिट करें और अपना परिणाम जांचें
  • परिणाम का एक प्रिंटआउट लें

एक बार परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उसमें कोई गलती न हो। प्राप्त अंक, प्रतिशत, नाम की स्पेलिंग, विषयों के नाम, रोल नंबर की जांच करें। यदि किसी छात्र को मार्कशीट में कोई गलती मिलती है, तो अपने स्कूल के प्रिंसिपल से या सीधे मंडल से संपर्क करें।

Scroll to Top