पुसौर मे अंतिम चरण का एस एम सी प्रशिक्षण आज से…

शेयर करें...

आज दिनांक 5.3.2022 को एसएमसी प्रशिक्षण प्रारम्भ यह प्रशिक्षण का अंतिम चरण है जिसमे ब्लॉक के 10 संकुलो के प्राथमिक प्रधान पाठक प्रभारी पाठक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक प्रभारी पाठक सम्मिलित हुए यह प्रशिक्षण दिनांक 5.3.2022से 8.3.2022 को होना है इस प्रशिक्षण का मार्गदर्शन खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल,एस एस सी भुवनेश्वर पटेल,सहा. शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा, सहा. शिक्षा अधिकारी मोनिका गुप्ता,पुसौर विकास खंड स्रोत समन्वयक ज्योति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन से प्रशिक्षण कुशलता से गति दे रही है और प्रधान पाठक लाभान्वित हो रहे है इस प्रशिक्षण से एस एम सी सदस्यों के कार्ययोजना उनका सहभागिता शिक्षा मे गुणवक्ता आदि जानकारी बहुत सरलता से प्रदान किया जा रहा है इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक सुरेंद्र गुप्ता, बैकुंठ गुप्ता, गंगा राम प्रधान,दिनेश साहू,ओंकार प्रसाद,घनश्याम नायक सकारात्मक सोच के साथ प्रशिक्षण दे रहे है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top