पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य, अंतिम तिथि 31 मार्च..

शेयर करें...

रायगढ़// भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के पंजीकृत समस्त कृषकों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

उप संचालक कृषि हरीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सही पात्र कृषकों को देने एवं फर्जीवाड़े को रोकने हेतु ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। इस हेतु पीएम किसान पोर्टल पर भी ई-केवाईसी अपडेट के लिए आप्शन दे दिया गया है। ई-केवाईसी करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते है या लोक सेवा केन्द्र/लोक सेवा सेंटर (सीएससी)के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते है।

कृषक द्वारा पोर्टल में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि प्रदाय नहीं की जाएगी।

Scroll to Top