सेल्फी के चक्कर में पहाड़ी से नीचे गिरा युवक, डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी देवी मंदिर में हादसा, रेप-वे मेंटनेंस का कर रहा था काम..

शेयर करें...

​​​​​​​राजनांदगांव// डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोप-वे में गुरुवार को फिर हादसा हो गया। सेल्फी लेने के चक्कर में एक मजदूर पहाड़ी से करीब 10 फीट नीचे जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मंदिर प्रबंधन ने उसे अस्पताल भिजवा दिया। वहां उसकी हालत गंभीर देख राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इस दौरान रोप-वे में कार्यरत एक मजदूर बधियाटोला निवासी नितेश भी वहां काम रहा था। बताया जा रहा है कि ऊपर मंदिर स्थित टर्मिनल के प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान अचानक से पहाड़ी से नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि वह वहीं अटक गया, इसके चलते उसकी जान बच गई।

हादसे के बाद उसे प्राथमिक इलाज के लिए डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां हालत गंभीर देख राजनांदगांव रेफर कर दिया गया। डोंगरगढ़ SDOP कृष्णा पटेल ने बताया की अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी, पर जब तक पहुंचे उससे पहले ही राजनांदगांव रेफर कर दिया गया था। इससे पहले भी मंदिर के रोप-वे पर हादसे होते रहे हैं।

Scroll to Top