गांजा परिवहन कर रहे दो युवक गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई..

शेयर करें...

बिलासपुर/ सिरगिट्टी पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे दो युवकों को पकड़ा है। उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाली महिला और दो खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चार किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि दो युवक परसदा से गांजा लेकर सिरगिट्टी की ओर आ रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

इस पर पुलिस ने दुर्गा आइल मिल के पास घेराबंदी कर विषु उर्फ विशाल देवांगन(23) निवासी नयापारा कीर्तिनगर और लक्ष्मीनारायण कौशिक(30) निवासी परसदा बजरंग चौक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक पुलिस को गुमराह करने लगे। युवकों की स्कूटी की तलाश में डिक्की में गांजा मिला। इस पर पुलिस ने युवकों से इस संबंध में पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि वे परसदा में रहने वाली गीतिका कौशिक(28) की दुकान से गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने परसदा के आवास पारा स्थित दुकान में दबिश दी। इस दौरान दुकान में दो खरीदार भी मौजूद थे। पुलिस ने दुकान संचालक गीतिका और खरीदार राहुल केशरवानी(24) और सूरज धु्रव(21) निवासी परसदा को पकड़ लिया। तलाशी में युवकों की जेब से गांजा मिला। वहीं, महिला ने दुकान के काउंटर के नीचे गांजा छुपा रखा था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चार किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Scroll to Top