पुलिस ने 12 घंटों में खोज निकाला अपहृत नर्स को, मामले की जानकारी मिलते ही शनिवार की रात आईजी डांगी पहुंचे थे कोरबा..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अपहृत-नर्स को खोज निकाला है। कल देर शाम जैसे ही नाईट शिफ्ट में ड्यूटी करने जा रही नर्स के अपहरण की खबर आम हुई प्रदेश में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर पुलिस फौरन हरकत में आकर नाकेबंदी शुरू कर दी।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी बीच पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी भी रात में ही कोरबा पहुंच गए। इस मामले में नर्स के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की नाकेबंदी के कारण अपहरणकर्ताओं ने रात तीन बजे नर्स को रिहा कर दिया था, उसके बाद वो घर गई और फिर बच्चों के साथ सुबह कोरबा आ गई।

आज सुबह कुसमुंडा टीआई की टीम नर्स के घर गई घर मे ताला लगा था। उसकी बेटी को फोन किया गया तो उसने मां को फोन पकड़ा दी, इस पर पुलिस हतप्रभ रह गई, इस बीच नर्स का मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एसपी ऑफिस के कैम्पस के पास से महिला को बरामद कर लिया। उससे मानिकपुर थाने में पूछताछ की जा रही है।

नर्स ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 2 करोड़ की मांग की थी, पर पुलिस का शिकंजा कसता देख वे मेरी आँख पर काली पट्टी बांध मेरे घर के पास छोड़ भाग गए। नर्स का कहना है कि चूंकि मैं डर गई थी इसलिए बेटियों को लेकर एसपी ऑफिस के कैम्पस के पास आ गई। पुलिस को कुछ संदेह है और वह तह में जाने की कोशिश कर रही है।

Scroll to Top