विभिन्न विभागों पर करोड़ो का बिजली बिल बकाया, काटे गए कनेक्शन..

शेयर करें...

भाटापारा/ छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर में विभिन्न विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है। नगर पालिका, खंड शिक्षा अधिकारी और परियोजना अधिकारी कार्यालय की बिजली काट दी गई है। नगर पालिका की बिजली कटने से जनता परेशान हो रही है। बिजिल विभाग की इस कार्रवाई से समूचे शहर की सड़कें और गलियां अंध्ाकार में डूब गई हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

स्ट्रीट लाइट्स और पेयजल सप्लाई के साथ ही नागरिक सुविधाएं देने वाले नगर पालिका परिषद पर सबसे ज्यादा लगभग 5 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें स्ट्रीट लाइट की बकाया राशि 1करोड़ 16 लाख 89 हजार 790 रुपए है, जबकि जल प्रदाय यूनिटों पर 3 करोड़ 64 लाख 60 हजार 640 रुपये और पालिका के अन्य कार्यालयों पर 18 लाख 25 हजार 340 रुपए बिजली बिल की राशि बकाया है।

Scroll to Top