शेयर करें...
कबीरधाम// जिले के ग्राम पंचायत पोड़ी से दो किमी. दूर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत लेंजाखार में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब ग्रामीणों को गन्ना खेत में आग लगने की सूचना मिली। इससे पहले ग्रामीण कुछ कर पाते देखते हुए आग की लपटे एक बाद एक लगभग 100 एकड़ से अधिक गन्ना खेत को अपने चपेट में ले लिया। जिससे किसानों लाखों का नुकसान हुआ है।
आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एक खेत में शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी देखते ही देखते भीषण रुप लेते हुए आस-पास के खेतों में खड़ी गन्ना फसल को अपने चपेट में लेते गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तो पहुंची, लेकिन तब काफी लेट हो चुका था। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए नेऊरगांव खार तक पहुंच गई। वहां मौजूद किसान बेबस नजर आए और खेतों में खड़ी फसलों को नष्ट होते देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। कई किसानों के गन्ना फसल के साथ स्प्रिंगर पाइप और बोर केबल पूरी तरह से जल चुका है। पीड़ित किसानों शासन-प्रशासन मुआवजे की मांग की है। ताकि नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके।
मुनादी करा पीड़ित किसानों ने की बैठक
इस घटना के बाद ग्राम लेंजाख़ार और नेऊरगांव खुर्द में सभी पीडि़त किसानों को बैठक में शामिल होने के लिए मुनादी कराया गया। बैठक में किसान अपने अपने फसल नुकसान की जानकारी कोटवार के माध्यम से पटवारी को देंगे। इसमें ऐसे किसान भी है, जो अपने फसल का सर्वे नहीं कराया था और अपना फसल गुड़ फैक्ट्री में देते थे, उनको भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन्ही किसानों ने प्रशासन से अपील किया है कि उनका भी सर्वे कराकर उनका भी फसल शक्कर फैक्टरी में ले जाया जाए। ताकि उन्हे भी थोड़ी बहुत नुकसान की भरपायी हो सके। अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके ने बताया कि लेंजाख़ार और नेऊरगाव ख़ार में लगभग 150-200 एकड़ में 50-60 किसानों के गन्ना खेत में आग लगने की जानकारी मिली है। अभी किसान पूरा रकबे की जानकारी नहीं दिए हैं। आने वाले समय पर जानकारी देंगे।



