IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रमराव से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी ने की सौजन्य मुलाकात..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा अपने प्रवास के दौरान आईएफडब्ल्यूज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड के. विक्रम राव से लखनऊ स्थित उनके आवासीय कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव विश्व दीपक राई, प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा एवं राष्ट्रीय पार्षद लक्ष्मीकांत जायसवाल सहित संगठन के सदस्यों द्वारा IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान पत्रकारों के हित व संवर्धन की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व कस्बो सहित शहरी पत्रकारों को संगठित कर उनके हित व संवर्धन की दिशा में कार्य करना है। ताकि समाज के आखरी छोर में भी काम करने वाला पत्रकार अपने हक़ से वंचित न हो सके और सभी से कंधे पे कंधा मिलाकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करता रहे।

Scroll to Top