शेयर करें...
मुंगेली-फास्टरपुर/ जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिससे शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोगो मे हड़कंप मच गया है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के इसी कड़ी में आबकारी विभाग के टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुष्क दिवस पर अवैध रूप से शराब बेच रहे सलीम पिता गोवर्धन उम्र 51 वर्ष नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जिले के फास्टरपुर थानांतर्गत आने वाले ग्राम जल्ली में सलीम नामक युवक द्वारा अवैधरूप से शराब बेचा जा रहा है जिस पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए उक्त युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया साथ ही उसके कब्जे से 118 नग देसी प्लेन शराब और 30 नग गोवा विदेशी मदिरा कुल 148 नग लगभग 3 पेटी कुल 26.640 बल्क लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया है। वही आरोपी युवक के ऊपर आबकारी एक्ट 34(1)(क)(ख),34(2), 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाख़िल किया गया।
उक्त कार्यवाई में उत्तम बुद्ध भारद्वाज परिवीक्षाधिन, आबकारी उप निरीक्षक विसेन चंद्रवंशी, वीरभद्र जायसवाल, जयेंद्र नदागौरी, शम्भु बर्मन, बिंदिया राजपूत, वाहन चालक सुखदेव ध्रुव का विशेष योगदान रहा।