सरगांव : प्रदेश साहू संघ कार्यकारणी में किया गया विस्तार, पार्षद परमानंद साहू को मिली अहम जिम्मेदारी..

शेयर करें...

सरगाँव/ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप साहू तथा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ओम प्रकाश साहू के मार्गदर्शन एवं सहमति से समाज के युवाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी, महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ अधिवक्ता यश साहू की अनुशंसा व त्रिशंकु साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ संभाग बिलासपुर के द्वारा समाज के युवाओं को उनके सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु उनके अनुभव व क्षेत्रों में किए गए रचनात्मक कार्य क्षमता को देखते हुए बिलासपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ हेतु कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिसमें नगर पंचायत सरगांव से परमानंद साहू को जगह मिली है। उन्हें बिलासपुर संभाग में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ में संगठन महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है । परमानंद साहू मूलत: नगर पंचायत सरगांव जिला मुंगेली निवासी हैं । वह वर्तमान में नगर पंचायत सरगांव में पार्षद पद पर पदस्थ हैं । समाज सेवा के साथ साथ साहू समाज के प्रति समपर्ण और अपने समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास को देखते हुए यह जिम्मेदारी उनको दी गई है । परमानंद साहू ने इस नियुक्ति पर प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी , राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप साहू , ओम प्रकाश साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, अधिवक्ता यश साहू प्रभारी प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ, चुन्नी साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, त्रिशंकु साहू संभाग अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर, लोकेश साहू संभाग कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर, प्रदेश संयुक्त सचिव तिलक साहू , मनीष साहू , युपेश साहू , राजकुमार साहू, संरक्षक नगर साहू समाज सरगाँव, समेत समाज के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है ।

Scroll to Top