लैलूंगा दोहरा हत्याकांड : पांच आरोपियों ने मिलकर की थी वारदात, रायगढ़ पुलिस को मिली सफलता, आईजी ने की पुष्टि..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिले में लैलूंगा विधानसभा में व्यापारी मदन मित्तव उनकी पत्नी अंजू मित्तल की दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपियों में से कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी होनें के बाद उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जोर शोर से लग गई है और जल्द इस मामले का खुलासा रायगढ़ पुलिस करेगी। इस बात की पुष्टि करते हुए बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में लगभग पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली हैं। जिनमें से तीन की गिरफ्तारी होनें के बाद दो अन्य को देर शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कल पूरे मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता लेकर किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि इस मामले में कल एक महत्वपूर्ण क्लू हाथ लगने के बाद पुलिस की टीम हत्यारों तक पहुंच चुकी है और यह मामला काफी पेचीदा था, उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की है कि देर शाम तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बहरहाल यह बताना लाजमी होगा कि लैलूंगा के राइस मिल संचालक व नगर पंचायत एल्डरमेन मदन मित्तल व उनकी पत्नी अंजू मित्तल के इस हत्याकांड को लेकर लैलूंगा बंद के साथ साथ वहां चक्काजाम भी किया गया। इसके अलावा रायगढ़ में भी मरवाडी समाज के लोगों ने आज काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

Scroll to Top