शेयर करें...
रायगढ़// शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया एवं पंडित शशिधर पंडा महाविद्यालय सरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील कुमार एक्का एवं जिला संगठन भोज राम पटेल के निर्देशन में तीनों संस्था के प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आज 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत स्थित मंगल भवन परिसर में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीबच्छ भोय सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय पुसौर एवं कृषक कल्याण समिति के सदस्य शरद यादव के द्वारा सरस्वती पूजन एवं स्वामी विवेकानंद एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर तीनों संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्रों के द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गीत समूह नृत्य और मोनू प्ले के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किए।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के प्राचार्य शशि स्वर्णकार के द्वारा कन्या स्कूल में एनएसएस इकाई खोलने के लिए राज्य संपर्क अधिकारी एवं डॉक्टर एक का कार्यक्रम संबंधित जिला रायगढ़ को विशेष धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार तथा पार्षद सदस्य राकेश जनसेना एवं सीएमओ का विशेष सहयोग रहास्वच्छता रैली का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी उदय सिंह मालाकार, बिंदु तिर्की, प्रमिला पटेल के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली का आयोजन मैंने सच नारों के साथ किया गया।
You must be logged in to post a comment.