बंदूक की नोक पर लूटपाट के साथ हत्या का प्रयास, राजधानी पुलिस की तत्परता से आधे घंटे में दबोचे गए हिस्ट्रीशीटर..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने वारदात के ठीक आधे घंटे के भीतर ही 2 बदमाशों को घटना में प्रयुक्त देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामले की जानकारी देते हुए खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरत वर्मा व जग्गा थाना इलाके के पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिनके खिलाफ पूर्व में भी लूट, हत्या के प्रयास, गाली-गलौज, छेड़छाड़ सहित आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। घटना जूटमिल के पास की है जिसमे भरत वर्मा, जग्गा व सिद्धू ने प्रार्थी वीरेंद्र रात्रे को सर में पीछे की तरफ कट्टा टीकाकर फायर किया जहां मिस फायर होने पर आरोपियों ने वीरेंद्र के सिर व पेट पर धारदार चाकू से वार किए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई थाना पुलिस टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आधे घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीयो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Scroll to Top