शेयर करें...
समितियों को अब तक 23 हजार 63 मीट्रिक टन रासायनिक खाद वितरित..
मुंगेली// राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई ने बताया कि खरीफ सीजन 2021 में जिले के किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने के लिए जिले के 66 सहकारी समितियों और बिलासपुर जिले के 04 सहकारी समितियों में रासायनिक खाद का भण्डारण सुचारू रूप से किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि प्राप्त लक्ष्य 21 हजार 825 मीट्रिक टन रासायनिक खाद के विरूद्ध अब तक 23 हजार 820 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया जा चुका है। जो लक्ष्य से भण्डारण का 109 प्रतिशत है।
इसी तरह समितियों को 23 हजार 63 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। जो लक्ष्य से वितरण का 106 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि विपणन संघ के डबल लाॅक केंद्रो में 757 मीट्रिक टन खाद शेष है। समितियों से प्राप्त आरओ डीडी के आधार पर समितियों में खाद भण्डारण का कार्य प्रगतिशील है।
Owner/Publisher/Editor