आठ लाख के ईनामी नक्सली सोढ़ी मुया ने किया आत्मसमर्पण, 20 से अधिक घटनाओं में था शामिल…

शेयर करें...

सुकमा// 8 लाख के ईनामी नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी का सचिव सोढ़ी मुया ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने मुया के 20 से अधिक बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने की बात कही है।

Join WhatsApp Group Click Here

8 लाख इनामी सोढ़ी मुया ने सुकमा एसपी सुनील शर्मा और सीआरपीएफ डीआईजी योग्यान सिंह के मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया। पूना नर्कोम अभियान को लगातार सफलता मिल रही। मुया मिलिट्री दलम पर कंट्रोल, लेवी वसूली के अलावा संगठन से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करता था।आत्मसमर्पण के पहले नक्सली प्रवक्ता साईंनाथ ने पर्चा जारी कर संगठन से निकाले जाने की बात कही थी।

Scroll to Top