प्रेग्नेंट गर्लफ्रैंड से शादी के बाद से बीईओ की बढ़ी मुश्किलें, राज्य सरकार ने हटाया पद से, दिए जाँच के आदेश…

शेयर करें...

रायपुर// गर्लफ्रेंड से शादी के साथ ही BEO पीएस बेदी की मुश्किलों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहले विभागीय जांच के आदेश और अब BEO पद से हटाए गए। राज्य सरकार ने बिल्हा बीईओ पवित्र सिंह बेदी को पद से हटा दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पवित्र सिंह बेदी का मूल पद प्राचार्य का था, लेकिन वो पिछले कुछ सालों कई जगहों पर BEO के तौर पर पदस्थ थे। शिक्षा विभाग ने उन्हें बिलासपुर DEO के विकल्प पर नयी पोस्टिंग के लिए बिल्हा बीईओ के पद से हटाया है। वहीं व्याख्याता रघुबीर राठौर को बिल्हा का प्रभारी बीईओ बनाया है। वो अभी डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक के तौर पर पदस्थ थे। नये बीईओ रघुवीर राठौर को डीईओ एसके प्रसाद ने रिलीव कर दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों बीईओ की गर्लफ्रेंड ने प्रेग्नेंट होने पर शादी से इंकार के बाद थाने में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की थी। जिसके बाद थाने में ही बीईओ ने अपनी प्रेमिका को आश्वासन दिया था कि वो उनसे शादी कर लेंगे। इस आश्वासन के तीसरे दिन बीईओ पवित्र सिंह बेदी ने तखतपुर के सतनामी भवन में लड़की से शादी कर ली थी। इस शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही थी, इसी बीच डीपीआई के आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिये। इस आदेश के चार दिन बाद आज राज्य सरकार ने बीईओ को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया।

Scroll to Top