Transfer : वन विभाग के अफसरों का हुआ तबादला, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश…

शेयर करें...

रायपुर// राज्य सरकार ने 2 आईएफएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार IFS एसएसडी बड़गैय्या प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के CCF होंगे। कांकेर रीजन के चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट रहे 1996 बैच के IFS एसएसडी बडगैय्या को प्रधान पीसीसीएफ कार्यालय में CCF बनाया गयाहै। वहीं 2006 बैच के IFS राजू आगासिमनी कांकेर वृत्त के प्रभारी सीसीएफ होंगे। इससे पहले राजू राज्य वन विकास निगम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक थे।

Join WhatsApp Group Click Here

देखें आदेश…

Scroll to Top