शेयर करें...
रायपुर// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया में किए पोस्ट में लिखा है कि मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। नंदकुमार बघेल ने इसका साथ अपने पोस्ट में लिखा है कि मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों केलिए जेल क्या जान देने के लिए तैयार हूं। जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहूंगा।
Join WhatsApp Group
Click Here

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, फिर चाहे वो मुख्यमंत्री का पिता ही क्यों न हो।