शेयर करें...
रायगढ़// शनिवार की रात हुई हाईवा लूटपाट के मामले में आरोपी तथा लूटी हुई हाईवा को घटना के चंद घंटों बाद बरामद करने मे जूटमिल पुलिस को सफलता मिली है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दरअसल हाईवा चालक सुकदेव सिंह ने जूटमिल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसमे उसने बताया था कि शनिवार को वह हाइवा वाहन क्रमाक MP 07 HB 5206 को चन्द्रपुर से लेकर डीबी पावर प्लांट टुन्ड्री जा रहा था। इसी बीच रायगढ शहर में नो एन्ट्री होने से अपने वाहन को रात करीबन 08 बजे पटेलपाली के पास खडी कर केबिन में था। वहीं रात करीबन 10.30 बजे एक व्यक्ति हाइवा के केबिन में चढ़ गया और उसे चाकू दिखाकर गाड़ी चलाने बोला। मारे डर के उसने गाड़ी आगे बढ़ाया वहीं कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने खुद गाड़ी चलाने की बात कहने लगा। जिसको लेकर दोनो के बीच मारपीट भी हुई। इसी बीच आरोपी ने ड्राइवर को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी जिसके कारण वह अपनी जान बचाने हाइवा से कूद गया और आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया।
देर रात हुई लूट की इस वारदात की सूचना एसपी अभिषेक मीना को मिली। जिसके बाद उनके द्वारा कंट्रोल रूम को पूरे जिले के प्रमुख तथा बायपास मार्गो में नाकेबंदी कर हाईवा तथा संदेही की पतासाजी का निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिया गया। वहीं एडिशनल एसपी, सीएसपी, नगर कोतवाल, चौकी प्रभारी जूटमिल को शहर में मुखबिर लगाकर सघन पतासाजी के निर्देश भी दिए गए थे। प्राप्त निर्देश पर चौकी प्रभारी जूटमिल गिरधारी साव द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर हाइवा और आरोपी की पतासाजी तेज किया गया। वहीँ देर रात गढ़उमरिया रोड पर आरोपी के कब्जे से हाइवा को बरामद किया गया साथ ही आरोपी को भी पकड़ लिया गया और रिमांड पर जेल भेज गया। मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम चाणक्य शर्मा पिता स्वर्गीय वीरेंद्र शर्मा है जो कि कोड़ातराई का निवासी है।
उक्त प्रकरण में आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तारी एवं वाहन बरामदगी की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक गिरधारी साव चौकी प्रभारी, जूटमिल के प्रधान आरक्षक विजय गोपाल, आरक्षक प्रकाश गिरी गोस्वामी, कीर्तन यादव, बनारसी सिदार, सत्या यादव, सूर्य कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।