शेयर करें...
भिलाई// वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक कक अपने जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक निकालना भारी पड़ गया। जश्न के दौरान गलती से बंदूक का ट्रिगर गया, जिससे युवक की मौत हो गई।।
Join WhatsApp Group
Click Here
घटना जवाहर नगर इलाके की है। वैशाली नगर टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि, मृतक युवक का नाम रोहण सिंह राजपूत पिता संजय सिंह बताया गया है। रोहण का कल बर्थडे था और वह अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ घर के बाहर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था। इस मौके पर घर में रखे लाइसेंसी बंदूक को उसने निकाला। वह घर के बाहर बंदूक लेकर खड़ा था इसी दौरान उससे ट्रिगर दब गई और खुद के कमर के पास गोली लग गई। वह लहुलूहान हो चुका था, परिजन रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में रोहण की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।