9 लाख का गांजा जब्त : नमक की बोरियों में छिपाकर ट्रक में की जा रही थी गांजे की तस्करी…

शेयर करें...

जगदलपुर// पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की नकेल कस रखी है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस ने 9 लाख के गांजे का परिवहन करते दो तस्करों को धरदबोचा है।

Join WhatsApp Group Click Here

नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ट्रक में नमक की बोरियों में छिपाकर कुछ अवैध वस्तु लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने धनपुंजी में स्थित फारेस्ट नाके के पास नाकाबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेना शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक UP 43 T 3367 को रोका। रोकने के बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक के पीछे नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा 180 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 9 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने ट्रक पर सवार मालिक राम पासवान (55) निवासी उत्तर प्रदेश और मंगल प्रसाद (27) निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है वहीं इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Scroll to Top