रक्षाबंधन विशेष : डीएसपी अंजू कुमारी ने सरेंडर कर चुके नक्सली हिड़मा की कलाई में बांधी राखी…

शेयर करें...

दंतेवाड़ा // छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डीएसपी अंजू कुमारी ने सरेंडर कर चुके नक्सली हिड़मा की कलाई में रक्षा की डोर बांधी हैं। उन्होंने हिड़मा से समाज की मुख्यधारा से ही जुड़कर और जनहित के काम करने का वचन लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जांजगीर-चांपा की रहने वाली डीएसपी अंजू कुमारी की हाल ही में दंतेवाड़ा में पोस्टिंग हुई है। अंजू ने हिड़मा से कहा कि अब हम दोनों भाई-बहन मिलकर देश सेवा करेंगे। ऐसा पहली बार है, जब किसी महिला पुलिस अफसर ने सरेंडर कर चुके नक्सली की कलाई में राखी बांध उसे अपना भाई बनाया है।

डीएसपी अंजू ने कहा कि मेरा एक ही सगा भाई है। पहली बार है जब रक्षाबंधन के मौके पर उससे दूर हूं, लेकिन दंतेवाड़ा में भी एक भाई मिल गया है। बताया कि पहली बार अपनी डीआरजी टीम ने सबसे कम उम्र के कमांडो को देखा तो उसके बारे में पूछा। पता चला कि परिवार में कोई भी नहीं है। यह सुनकर बहुत पीड़ा हुई। ऐसे में तय किया कि इस बार मैं हिड़मा को राखी बांधूंगी। भाई- बहन का ये रिश्ता जीवन भर निभाऊंगी। रिश्ते कम बनाओ, लेकिन जो भी बनाओ जिंदगी भर निभाओ।

नक्सली हिड़मा भी बेहद खुश था। उसने बताया कि 3 साल का था तब ही माता-पिता दोनों की मौत हो गई थी। इसके बाद मैं यहां- वहां भटकता रहा। 6 साल का था तो नक्सलियों ने अपने संगठन में शामिल कर लिया था, लेकिन अब सरेंडर के बाद मुझे अच्छा लग रहा है। आज पहली बार मेरी कलाई पर राखी सजी है। मुझे मेरा परिवार मिल गया और मैं बहुत खुश हूं।

Scroll to Top