मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराने में रायगढ़ प्रदेश में अव्वल…

शेयर करें...

रायगढ़// महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत रोजगार प्रदाय करने वाला रायगढ़ जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिले को वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्राप्त लक्ष्य 35.53 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 35.58 लाख मानव दिवस अर्जित कर लिया गया है जो कि लक्ष्य का 100.14 प्रतिशत है।

Join WhatsApp Group Click Here

जनपद पंचायत बरमकेला के द्वारा लक्ष्य 4.31 लाख के विरूद्ध 5.52 लाख, धरमजयगढ़ के द्वारा लक्ष्य 4.85 लाख के विरूद्ध 3.98 लाख, घरघोडा के द्वारा लक्ष्य 2.03 लाख के विरूद्ध 2.05 लाख, खरसिया के द्वारा लक्ष्य 4.26 लाख के विरूद्ध 3.61 लाख, लैलुंगा के द्वारा लक्ष्य 4.26 लाख के विरूद्ध 3.17 लाख, पुसौर के द्वारा लक्ष्य 4.31 लाख के विरूद्ध 4.77 लाख, रायगढ़ के द्वारा लक्ष्य 3.05 लाख के विरूद्ध 2.26 लाख, सारंगढ़ के द्वारा लक्ष्य 5.31 लाख के विरूद्ध 8.84 लाख, तमनार के द्वारा लक्ष्य 2.03 लाख के विरूद्ध 1.58 लाख मानव दिवस अर्जित किया गया है महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त कार्य स्वीकृत किये गये है जैसे नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण कार्य, भूमि सुधार कार्य, डबरी निर्माण कार्य, कुंआ निर्माण कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य, गाय, मुर्गी एवं बकरी कोठा निर्माण कार्य जो मनरेगा के तहत स्वीकृति योग्य है उन समस्त कार्यों को अधिकतर मात्रा में स्वीकृत की गई है।

कोरोना काल में भी योजनांतर्गत पंजीकृत मजदूरों को पर्याप्त सर्तकता एवं सुरक्षा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मांग के आधार पर पर्याप्त कार्य उपलब्ध कराकर निरंतर कार्य चालू रखे गये जिसके साथ ही साथ प्रत्येक तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक के लक्ष्य के आधार पर साप्ताहिक समीक्षा की गई। जिस कारण 5 माह में लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है।

Scroll to Top