शेयर करें...
बिलासपुर// न्यायधानी बिलासपुर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन साइबर अभियान को बड़ी सफलता मिली है। आधुनिक तरीके से साइबर अपराध करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी को पुलिस की टीम ने बिहार और झारखंड से गिरफ्तार किया है। गूगल में कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर बनकर और नंबरों को बदलकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 नग मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आधार कार्ड और 39 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।।बिलासपुर जिले में कुछ लोगों से एनिडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिए ठगी किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस की साइबर सेल टीम को झारखंड और बिहार रवाना किया गया। जहां सोरठ में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस बिलासपुर लेकर आई है।
पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड और क्रडिट कार्ड के साथ 39 हजार रुपए नगद बरामद किया है। बताया जा रहा है आरोपी लोगों से एनिडेस्क सॉफ्टवेयर के जरिए बैंक खाते से रकम की ठगी कर रहे थे। इन लोगों के द्वारा सुनसान इलाके में रहकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था। देश के कई हिस्सों से लोगों को ये आरोपी ठगी का शिकार बना चुके थे।
मामले का खुलासा एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने किया। उन्होंने सभी से अपील की है कि बैंकों के द्वारा कोई भी जानकारी फोन पर नही मांगी जाती है। इसलिए लोग इस तरह से गिरोह से सावधान रहें और अपने बैंक खाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें।