शेयर करें...
रायगढ़/ कोरोना वायरस से आमजनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा जिले के 9 विकासखण्ड में संचालित 85 आयुष संस्थाओं, नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा का वितरण किया जा रहा है तथा घरेलू आयुर्वेद औषधियों की जानकारी भी दी जा रही है। जिसके सेवन से लोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है।
भारत सरकार आयुष मंत्रालय के गाईड लाईन के अनुसार स्वस्थ्य रहने के लिए विभाग द्वारा प्रदत्त त्रिकूट चूर्ण, गुडुच्यादि क्वाथ, पंचकोल क्वाथ, आर्सेनिक एलबम 30 (होम्योपैथी औषधि) दिनचर्या के बारे में गोल्डन मिल्क बनाने, रोग प्रतिरोधक हर्बल चाय के लिए तुलसी पत्ता, काली मिर्च, गिलोय, मुनक्का, पिप्पली और गुड स्वाद अनुसार डालकर उपयोग करें तथा प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया गया। मॉस्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं बार-बार हाथ धोने या सेेनेटाईजर द्वारा सेनीटाइज करने की सलाह दी गई। आज कलेक्टर कार्यालय में पंचकोल क्वाथ का वितरण किया गया। साथ ही नगर निगम एवं अन्य कार्यालय में एवं अपने क्षेत्र के सभी चिकित्सक के द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है।
Owner/Publisher/Editor