गांजा बिक्री की शिकायत करने वाले युवक की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

बिलासपुर/ गांजा बिक्री की शिकायत पर युवक ने आटो डीलर की मिर्ची पाउडर डालकर पिटाई कर दी। मारपीट से आहत युवक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड पानी के पास रहने वाले राजू खान आटो खरीदी बिक्री का काम करते हैं। वे नेहरू नगर के गणेश चौक के पास फल खरीदने गए थे।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान चकरभाठा निवासी सतीश लास्कर वहां आया। सतीश ने राजू पर निक्की माली और रोहित माली की थाने में शिकायत करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए राजू पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिया। इसके बाद लोहे के पाइप से मारपीट की। इस दौरान राजू के साथी अनीश ने बीच-बचाव की कोशिश की। सतीश ने उसकी भी पिटाई कर दी। मारपीट से आहत युवक ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

पीड़ित राजू ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने निक्की माली और रोहित माली की एसपी से मौखिक शिकायत की है। इसके बाद से वह राजू से रंजिश रखता है। राजू ने बताया कि निक्की और रोहित मोहल्ले के नाबालिग को गुमराह कर उन्हें नशे का व्यापार करने प्रेरित करता है। इसकी शिकायत करने वालों से दोनों मारपीट करते हैं। बाहर से युवकों को बुलाकर हमला करा देते हैं। जिस दिन उनकी शिकायत एसपी कार्यालय में की गई उस दिन वह बाहर था। इसके बाद भी उस पर सतीश ने हमला कर दिया।

Scroll to Top