नक्सलियों ने गांव के 7 युवकों का किया अपहरण, पुलिस कर रही मामले की जांच…

शेयर करें...

सुकमा// छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने 7 युवकों का अपहरण कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन युवकों के पुलिस में भर्ती होने का संदेह था। इन युवकों को छुड़ाने के लिए गए गांव के चार युवक भी लापता है। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के मुताबिक कुदेड़ गांव में 18 जुलाई की रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे और स्थानीय 7 युवकों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए। अगवा किए गए सभी युवकों पर नक्सलियों ने पुलिस में भर्ती होने का शक जताया है। यह भी बताया जा रहा है कि युवकों को अगवा किए जाने के बाद गांव के 4 अन्य लोग उन्हें तलाश करने और बचाने के लिए गए थे, पर उनका भी अब पता नहीं है।

पुलिस का कहना है कि मामले की ऐसी सूचना है, लेकिन अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।

एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। लेकिन किसी भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल गांव में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भेजी जाएगी।

Scroll to Top