ट्रांसफर ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों का तबादला, मुंगेली सहित 6 जिलो के शिक्षा अधिकारी बदले, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं। 6 जिला शिक्षा अधिकारी समेत 10 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक सत्यनारायण पांडा को जशपुर का नया जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, वहीं सतीश पांडेय को कोरबा से मुंगेली DEO, गोवर्धन भारद्वाज को मुंगेली से कोरबा का डीईओ, केएल महिलांग को कवर्धा DEO से अंबिकापुर संभाग कार्यालय, राकेश पांडेय को कांकेर से कवर्धा डीईओ बनाया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

वहीं केएस तोमर को जांजगीर से डीपीआई रायपुर, दिनेश कौशिक को जांजगीर चांपा डीईओ, भोपाल तांडे को गरियाबंद डीईओ से डीपीआई रायपुर, करमन खटकर को रायपुर से गरियाबंद का डीईओ बनाया गया है।

Scroll to Top