शेयर करें...
दुर्ग/ पुलिस के लिए बीती रात फिर गोलियों की लीला वाली रात साबित हुई है। बीते पखवाड़े भर से पुलिस जिन तीन युवकों की तलाश में छापामारी कर रही है, उन युवकों ने ही पुलिस को मुंह चिढ़ाया है और नेवई भाटा में हवाई फ़ायर धून के फ़रार हो गए है।
Join WhatsApp Group
Click Here
यही वे युवक थे जिन्होंने पखवाड़े भर पहले चौक पर गाड़ियाँ खड़ी की और आपत्ति के बाद हुए विवाद पर नेवई थाने के हिस्ट्रीशीटर पर तीन फ़ायर झोंक दिए थे।
पुलिस इनकी पहचान के बाद लगातार दबिश देती रही और ये बचते रहे, कल रात हवाई फ़ायरिंग कर इन्होंने पुलिसिंग को फिर चिढ़ाया है। कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है