बीजेपी पार्षद ने पत्रकारों से की बदसलूकी, महापौर एजाज ढेबर से बाईट लेने पहुचे थे मीडियाकर्मी..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी रायपुर में इन दिनों भाजपा के कुछ नेता ऐसे बौखलाए हुए हैं कि अब मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने के साथ रौब दिखाकर धमकाने का भी काम कर रहे हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

शनिवार दोपहर ऐसा ही नजारा नगर निगम मुख्यालय के महापौर चेंबर में सामने आया। दरअसल तेलीबांधा मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क के मुद्दे को लेकर महापौर एजाज ढेबर की बाइट लेने मीडियाकर्मी गए थे।

इस दौरान वहां मौजूद निगम में उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद मनोज वर्मा से मीडियाकर्मियों ने गुजारिश की कि थोड़ी कुर्सी को हटा लेंगे क्या, ताकि महापौर की बाइट ली जा सके, इतने में मनोज वर्मा गुस्से में बेकाबू होकर बदसलूकी करने लगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि महापौर की बाइट लेनी है तो बाहर रहना चाहिए। बाहर से लीजिए, पहले हमारा अधिकार है। पार्षद की बदमिजाजी की यह हरकत वीडियो कैमरे में रिकार्ड होकर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में मनोज वर्मा गुस्से में पत्रकारों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है अगर सरकारी दफ्तर नहीं होता तो पत्रकारों के साथ मारपीट करने से भी वे पीछे नहीं हटते। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

Scroll to Top