शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चिन्हांकित 198 पहुंच विहिन केन्द्रों में 10 जून 2020 तक मिट्टी तेल का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग संचालनालय द्वारा पहुंच विहिन केन्द्रों के लिए जिलेवार कैरोसीन का आवंटन किया गया है. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से वर्ष 2020-21 के प्रथम तिमाही अप्रैल से जून तक के लिए प्राप्त आवंटन के आधार पर बरसात के मौसम में पहुंच विहिन हो जाने वाले 4 उचित मूल्य के दुकानों में 6 माह का, 22 उचित मूल्य की दुकानों में 7 माह का एवं 172 उचित मूल्य की दुकानों में 4 माह का मिट्टी तेल का अग्रिम भंडारण के लिए 518 किलोलीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी किया गया है.
प्रदेश के बस्तर जिले के 8 पहुंच विहिन केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर मिट्टी तेल का आवंटन किया गया है. इसी प्रकार बीजापुर जिले के 3 केन्द्रों के लिए 12 किलो लीटर, दंतेवाड़ा जिले के 12 किलो लीटर, कांकेर जिले के 40 पहुंच विहिन केन्द्रों के लिए 84 किलो लीटर, कोण्डागांव के 4 केन्द्रों के लिए 6 किलो लीटर, नारायणपुर जिले के 28 केन्द्रों के लिए 48 लीटर, सुकमा जिले के 30 केन्द्रों के लिए 108 किलो लीटर, मुंगेली जिले के लिए 9 केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर, रायगढ़ जिले के एक पहुंच विहिन केन्द्रों के लिए 2 किलो लीटर, कवर्धा जिले के 2 केन्द्रों के लिए 6 किलो लीटर, राजनांदगांव जिले के 11 केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर और बलौदाबाजार जिले के 8 केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर, धमतरी जिले के 3 केन्द्रों के लिए 6 किलो लीटर, गरियाबंद जिले के 11 केन्द्रों के लिए 36 किलो लीटर, बलरामपुर जिले के 8 केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर, जशपुर जिले के 2 केन्द्रों के लिए 6 किलो लीटर, कोरिया जिले के 8 केन्द्रों के लिए 24 किलो लीटर, सरगुजा जिले के 5 केन्द्रों के लिए 12 किलो लीटर और सूरजपुर जिले के 13 पहुंच विहिन केन्द्रों के लिए 36 किलो लीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी किया गया है. खाद्य विभाग द्वारा आवंटन आदेश पहुंच विहिन केन्द्रों वाले सभी जिलों के कलेक्टरों को भेज कर मिट्टी तेल का भंडारण सुनिश्चित कराने को कहा गया है.
Owner/Publisher/Editor