मुंगेली : स्कूल शिक्षा विभाग में 31 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति…

शेयर करें...

मुंगेेली// शासकीय सेवाकाल के दौरान शासकीय सेवकों का आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया और तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10 प्रतिशत पदो के सीमा बंधन को शिथिल किया। जिसके फलस्वरूप मुंगेली जिले में शिक्षा विभाग में 31 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति मिली है।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर्मियों को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्हे विभिन्न शालाओं में पदस्थ किया गया है। उन्होने बताया कि ज्योति मनहर को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडगांव, मनमीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक सरगांव, अभिजीत सिंह को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सरगांव, निलेश हेमंत पटेल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोना, मंजू देवांगन को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, जेन्स हरवंश को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही, गजेन्द्र कुमार डाहिरे को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला, ऐश्वर्य तिवारी को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा, निर्मला जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल लाखासार, गजेन्द्र कुमार तिवारी को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरसल, प्रेमचन्द अहिरवार को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरी, प्रवीण जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल, खुदी राम जायसवाल को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय हाईस्कूल गैंजी, पंकज कुमार लहरे को विकास खण्ड मंुगेली के बी.आर साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली, पुष्पलीना पैकरा को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी, चंदर पटेल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय हाईस्कूल नवागांव घु. और राहुल देव खाण्डेकर को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवाबानी में पदस्थ किया गया है।

इसी तरह अम्बे राठौर को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकली, दीक्षा शर्मा को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव, मंदाकनी धु्रव को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर, सुहैल सालोमन को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलदहा, भूपेन्द्र कुमार कुर्रे को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर, ममता वैष्णव को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम्हेपुर, मनीष प्रसाद बंजारे को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबो, राजकुमारी बंजारे को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन, राहुल पाली को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा, अंकित साहू को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा, स्मित लाल को विकास खण्ड मंुगेली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव ची., हेमलता यादव को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकैत पेण्ड्री, जयकिशन गोड़ को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा ठा., अभिषेक गर्ग को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखरार, रवि कुमार पाण्डेय को विकास खण्ड लोरमी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगरा और माहेश्वरी शर्मा को विकास खण्ड पथरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया में पदस्थ किया गया है।

Scroll to Top