बड़ी खबर : करंट लगने से एक और बेजुबान हाथी की हुई मौत, अधिकारी कर रहे पीएम रिपोर्ट के आने का इंतज़ार..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिले में करंट लगने से फिर एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुचे और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरसअल पूरा मामला जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के अन्तर्गत आने वाले छाल रेंज के बनहर बीट की हैं जहां आज सुबह हाथी के शव को ग्रामीणों ने देखा गया था। जिसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे व मृत अवस्था में पड़े हाथी का मुवायना किया। वहीं इस मामले पर अधिकारियों ने करंट लगने के कारण हाथी के मौत का अंदेशा जताया है।

हाथी के मौत पर वन विभाग के अधिकारी मर्ग कायम कर आगे की कानूनी कार्यवाही करने में जुट गए हैं। उक्त घटना को लेकर वन विभाग के एसडीओ बीएस सरोटे ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार 10 से 12 हाथियों का दल सक्रिय था और आसपास के इलाकों में लगातार विचरण कर रहे थे। उसी झुंड के एक हाथी कि शव मिला है जिसकी करेंट लगने से मौत का अंदेशा है ।

आपको बता दें कि धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों की मौत किसी न किसी दुघर्टना से होती रहती हैं और यह सिलसिला कब रुकेगा यह किसी को ज्ञात नहीं। वहीं सबंधित वन विभाग के अधिकारियो द्वारा जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ दिया जाता है।

Scroll to Top