एक साल में 11 प्रतिशत बढ़े राजधानी सहित अन्य जिलों के सड़क हादसे, 513 लोगो ने गंवाई जान, देखें विवरण..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी समेत दूसरे जिलो में कोरोना काल के दौरान हुए सड़क हादसे साल 2020 की तुलना में 2021 में 11% बढ़े। पुरे राज्य में साल 2020 मई तक कुल 690 सड़क हादसे हुए, तो वहीं 2021 मई तक 513 एक्सीडेंट हुए लेकिन मौत के आंकडो ने चिंता बढ़ा दी है।

Join WhatsApp Group Click Here

साल 2020 में हुए सड़क हादसो में 290 मौत हुई तो वहीं ये आंकड़ा बढ़कर साल 2021 में 513 पहुंच गया। सड़क सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियो की माने तो अधिकतर हादसों में नशा और लापरवाही समेत ओवर स्पीड ही दुर्घटनाओं का कारण बना है।

रायपुर और उसके आसपास के इलाको में दुर्घटना में 32 लोगों की जान गई जबकि मई 2020 मौत का आंकडा 35 तक पहुंच गया जो चिंता का विषय है। उसके बाद सड़क हादसो में दुसरा नंबर बलौदाबाजार और तीसरा नंबर पर महासमुंद जिला का है। इनसब में गौरतलब बात ये है कि सभी आंकडे उस समय दर्ज हुए है जब प्रदेशभर में लोग कोरोना काल के दौरान अपने घरों में थे।

Scroll to Top