तेज रफ्तार का कहर : दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल…

शेयर करें...

जशपुर// अनलॉक होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अनियंत्री रफ्तार और नौसिखिया चालकों की वजह से भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटना का ताजा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजू के बांस भद्रा के पास रविवार दोपहर को दो बाइक आपस में टकराने से घटना स्थल पर मौके पर ग्राम पंचायत चिड़ोरा के गंगा सीदार के पुत्र अर्जुन सिदार उम्र (14) वर्ष का था जिसकी मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे पहरलाद यादव उम्र (21) वर्ष चिडोरा का रहने वाला और एक कुमिंशिया का रहने वाला बताया जा रहा है। बाइक आपस में टकराने से दोनों घायलों की हालत अधिक खराब होने पर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

Scroll to Top