शेयर करें...
थाना प्रभारियों द्वारा आदतन बदमाशों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की दी जा रही हिदायत….
रायगढ़// जिले में पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त करने सहित शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से जिला पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान की शुरुवात की गई है जिसके तहत जिले के सभी थाना/चौकियों के लंबित प्रकरणों में फरार तथा वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर दो दिनों में 49 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है, जो काफी समय से फरार चल रहे थे। पकड़े गए वारंटियों में कई संगीन मामलों के आरोपी हैं। कई वारंटी सीमावर्ती जिलों में पहचान छिपा कर लुकछिप कर रह रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में न्यायालय पेशी में उपस्थित नहीं होने वाले आरोपी तथा साक्षियों को जारी गिरफ्तारी वारंट, जमानती वारंट की भी तामिली की गई है।

जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक द्वारा गत दिनों थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के गुंडा, निगरानीशुदा बदमाशों को थाना में हाजिर कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दिये जाने हो कहा गया था, जिसका पालन भी प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है। थाना प्रभारी व स्टॉफ निगरानी गुंडा बदमाशों को उनके निवास जाकर चेक किया जा रहा है। कई थानों में बदमाशों को हाजिर कर उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत भी दी जा रही है। साथ ही लंबित अपराधों के फरार आरोपियों एवं वारंटियों की पतासाजी में कई थानों की पुलिस टीम भी रवाना हो चुकी है। वहीं सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान में और भी वारंटियों और फरार आरोपियों के पकड़े जाने की सम्भावना है।
You must be logged in to post a comment.