कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार, आज 500 से कम मरीज, 22 जिलों में एक भी मौत नहीं..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है। प्रदेश में आज 459 नये मरीज मिले है, जबकि 949 मरीज स्वस्थ्य हुए है। वहीं केवल 6 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव केस 13 हज़ार रह गए है।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रदेश में सबसे ज्यादा 45 मरीज आज बस्तर में मिले, बीजापुर में 37 जबकि बिलासपुर में मात्र 5 नए केस आये हैं। मौतों की बात करें तो आज 22 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है।

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे, आज केवल 6 मौत…

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में पहली बार 13 जून 2021 को पाजिटिविटी दर 1.5 प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है। इसी तरह मृत्यु के दैनिक मामलों की संख्या भी पहली बार सिंगल डिजिट में, 06 दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की परिस्थितियों में तेजी से सुधार हो रहा है।

Scroll to Top