गैंगरेप : रायपुर से सटे इलाके में सामान दिलाने के बहाने 15 वर्षीय नाबालिक को दो युवकों ने बनाया अपने हवस का शिकार..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां पर 15 वर्षीय नाबालिग को चावल दिलाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म जैसे कृत्य को अंजाम दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है जहां 15 वर्षीय आरोपी सुनील पीड़िता के घर आना-जाना करता था व उसके परिजनों से परिचित था। घटना शुक्रवार की है जब दोपहर 2:30 बजे सुनील अपनी स्कूटी से पहुंचकर नाबालिक 15 वर्षीय मासूम को उसके पिता द्वारा चावल दिलाने के लिए कहा जाना बताकर झांसा देते हुए चावल दिलाने के लिए स्कूटी में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया जिसके बाद उक्त खंडहर पर पहले से ही मौजूद खुजली उर्फ महेश व सुनील ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया।

घटना के बाद से ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर मंदिर हसौद थाना पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।

Scroll to Top