शेयर करें...
रायगढ़/ अवैध शराब बनाने वालों पर नकेल कसने के लिए रायगढ़ पुलिस लगातार छापे मार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब निर्माताओं की धरपकड़ लगातार कर रही है। अवैध शराब बनाने वालों को रोकने के लिए पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने सभी ने थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में जूटमिल चौकी के थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने अवैध शराब बनाने वालों पर नजर रखने के लिए अपने सूचना तंत्रों को अपने क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है। करीब पांच दिन पहले टीआई अमित शुक्ला को मुखबिर द्वारा नेतनागर जंगल भीतर अवैध शराब महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अमित शुक्ला ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने अपने स्टाफों को निर्देशित किया कि इस विषय की पुख्ता जानकारी एकत्रित कर सूचित करें। तत्पश्चात उनके साथी पुलिस कर्मचारियों ने जंगल भीतर जाकर खोज शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें शराब की तेज दुर्गंध महसूस हुई और उस दुर्गंध का पीछा करते हुए जहां शराब बनाई जा रही थी उस अवैध शराब भट्टी तक वें पहुंच भी गए लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया।
उक्त सभी बातों को पुलिसकर्मियों ने टीआई शुक्ला को जानकारी दी जिसके पश्चात टीआई अमित शुक्ला ने रणनीति बनाते हुए आसपास ग्रामीण एवं जंगल के क्षेत्रों में लगातार नजर रखने के लिए अपने स्टाफ व सूचनातंत्रो आदमियों को तैनात कर दिया। अवैध शराब निर्माताओं को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पिछले 5 दिनों से टीआई अमित शुक्ला नजर गड़ाए हुए थे।
वही 06 जून की शाम से कार्रवाई के लिए चौकी के 10 जवानों को टीआई ने नेतनागर रवाना किया। अमित शुक्ला के नेतृत्व में सुबेरे 4:00 बजे से पुलिस टीम जंगल भीतर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए जंगली इलाकों को चारों ओर से घेर कर अवैध शराब बनाने वाले की खोजबीन शुरू कर दी। तभी एक मनबोध नाम का व्यक्ति मौके पर शराब बनाते हुए नजर आया जिसे जवानों द्वारा दबोच कर चौकी लाया गया। मौके पर पुलिस द्वारा 215 लीटर देशी महुआ शराब, 60 बोरी पास (रॉ मटेरियल) 04 नग जर्मन का घड़ा, एक मोटर सायकल आदि जप्त किया गया। जप्त 60 बोरी महुआ पास को मौके पर ही स्टाफ द्वारा नष्टीकरण कर पंचनामा बनाया गया।
चौकी में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना परिचय मनबोध साव पिता घुरूव साव उम्र 39 वर्ष निवासी नेतनागर दिया और पूछताछ में अवैध बिक्री के लिये शराब बनाना तथा लगातार समय बदल कर जंगल में शराब बनाने आना बताया गया। आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कारवाई कर आरोपी को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।इस कार्यवाही में टीआई अमित शुक्ला के साथ, प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, विजय गोपाल, नरसिंग नाथ यादव, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव, किर्तन यादव, प्रताप बेहरा, श्याम सिदार, पदमेश डेंजारे, ओशनिक विश्वाल की सराहनीय भूमिका रही है।