आरक्षक पुष्पराज सिंह को न्याय दिलाने युवक अकेले उतरा मैदान में, जस्टिस फ़ॉर पुष्पराज सिंह का बोर्ड लिए दिन भर किया प्रदर्शन, फिर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन..

शेयर करें...

जांजगीर/ बहुचर्चित पुष्पराज सिंह के संदिग्ध परिस्थितियो में मौत के मामले में सामाजिक, राजनीतिक संगठन व युवा वर्ग हर क्षेत्र के लोगो ने एक केम्पेन चला कर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की गई। मामला कुछ दिनों तक चर्चा का विषय भी बना रहा। लेकिन फिलहाल यह मामला भी धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है। क्योकि चार दिन शोर शराबा करने के बाद सभी मौन दिखाई पड़ रहे है। वही यह मामला सिर्फ इंटरनेट तक सीमित रह गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

लेकिन इन सबके बीच जिले के ही रहने वाले युवा आभास मधुकर दिवंगत आरक्षक पुष्पराज सिंह को न्याय दिलाने की सौगंध ली है। मामले में सीबीआई जांच की मांग को ठंडा पड़ता देख व जांच की मांग करने वालो को बैकफुट होता देख युवक अकेले ही आरक्षक पुष्पराज को न्याय दिलाने सीबीआई जांच की मांग करते हुए मैदान में कूद पड़ा है।

इसी कड़ी में युवक आभास मधुकर ने जस्टिस फ़ॉर पुष्पराज सिंह का बोर्ड लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए अकेले ही शनिवार को कचहरी चौक में सुबह से शाम तक धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद उसने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आभास मधुकर ने सक्ति थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह की पीएम रिपोर्ट का खंडन किया है वही इस मामले में निष्पक्ष व उचित करवाई करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

बता दे कि आरक्षक पुष्पराज सिंह के मौत के मामले में वर्तमान में इंटरनेट में कैम्पेन चलाया जा रहा है। साथ ही सामाजिक संगठनों को भी युवक आभास का साथ देते हुए सामने आने की जरूरत समझी जा रही है ताकि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

ट्वीटर व फेसबूक में #justiceforpushpraj कर रहा ट्रेंड:-

वही इन सबके बीच देखने वाली बात होगी कि आरक्षक पुष्पराज के मौत के मामले में अन्य मामलों की तरह लीपापोती कर फ़ाइल बन्द कर दी जाती है या फिर इस मामले में मांग के अनुरूप सीबीआई जांच कर दिवंगत आरक्षक पुष्पराज सिंह व परिजनों को न्याय दिलाया जाता है।

Scroll to Top